logo

कृषक गोष्ठी का फीता काटकर ब्लाक प्रमुख ने किया शुभारम्भ

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। ब्लॉक पिहानी में मंगलवार को कृषक गोष्ठी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई ने फीता काटकर किया। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है।गोष्ठी में कृषि अधिकारियों ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को बताया कि रवि की फसल में किसान कितने बीज, खाद किस मात्रा में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान गोष्ठी प्रौद्योगिकियों के क्षैतिज विस्तार के लिए प्रगतिशील किसानों को अन्य किसानों के साथ बातचीत के लिए किसान गोस्टीज़ का आयोजन किया जाता है। प्रगतिशील किसानों ने केवीके द्वारा प्रदर्शित नई तकनीक जैसे बीज की नई किस्में, बुआई की विधि आदि के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर क्षेत्र के बहुत से किसान मौजूद रहे।

22
6083 views