नगर परिषद द्वारा जारी अनियमित एवं गलत पट्टों की होगी जांच
*नगर परिषद द्वारा जारी अनियमित एवं गलत पट्टों की होगी जांच*
*जिला कलक्टर ने जारी किये आदेष*
बालोतरा, 19 जून। बालोतरा के आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से राजकीय भूमि के विभिन्न खसरों की अनियमितता पूर्वक पट्टे जारी करने के संबंध में मिल रही शिकायतों को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने उप निदेषक स्वायत्त शासन विभाग जोधपुर को पत्र लिखकर नगर परिषद द्वारा पट्टा जारी करने के संबंध में अनियमितता की जांच करवाने को निर्देषित किया।
प्राप्त शिकायत में बताया गया कि नगर परिषद बालोतरा द्वारा खसरा संख्या 934, 521, 537, 891, 892, 894, 772, 655/2, 3, 4 की भूमियों में समय-समय पर पदस्थापित अधिकारियों, तत्समय सभापतियों एवं कार्मिकों द्वारा अनियमितता पूर्वक राजकीय भूमि के पट्टे जारी किये गये नगर परिषद द्वारा पट्टा जारी करने के संबंध में नियमों का ध्यान नही रखा गया है। साथ ही नगर परिषद द्वारा पट्टा जारी करने के संबंध में अनियमितता, भ्रष्टाचार का उल्लेख किया गया है।
जिला कलक्टर ने उप निदेषक स्वायत्त शासन विभाग जोधपुर को पत्र के माध्यम से संबंधित डीडीआर से उक्त प्रकरण की जांच करवाने तथा जांच उपरांत पाये जाने वाले अनियमित एवं गलत पट्टों के संबंध में नियमानुसार खारिज करने की कार्यवाही करवाने बाबत निर्देषित किया।
-0-