logo

हर स्वस्थ व्यक्ति का लक्ष्य हो रक्तदान करना : जिला परमुख

- भूप्रेमी परिवार ने किया रक्तदान कैंप का आयोजन
- भयानक गर्मी के बीच रक्तदाताओं ने कैंप में पहुंचकर किया रक्तदान

सवाई माधोपुर । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा वर्षो से जनसहयोग से विभिन्न सामाजिक कार्य और जागरूकता अभियान किए जाते रहें है । इसी कड़ी में सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने के चलते रविवार को रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे 29 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । संगठन के कैंप प्रभारी यशवंत भूप्रेमी ने बताया कि कैंप में बतौर खास मेहमान जिला प्रमुख सुदामा मीना, एवं डिग्गी प्रसाद मीना, अस्पताल पीएमओ अश्वनी सक्सेना, अस्पताल कंट्रोलर अंजनी मथुरिया, रत्नाकर गोयल, मोइन खान, प्रेमराज हिंदवाड,,अंजली एकता, रेखा आदि रहें ।
इस मौके पर संगठन के मुकेश भूप्रेमी, चेतराम जीनापुर, हरिकेश भूप्रेमी, बलराम भूप्रेमी, जीतमल, सतीश जैन, हेमराज रांवल, ओमप्रकाश मीना, आरिफ खान, दिलखुश, नरेश शर्मा, जितेंद्र वैष्णव, फरदीन खान, अमाउद्दीन खान, मनोज महावर, अशोक मीना, मस्तराम मीना, रामहेत मीना आदि ने रक्तदान किया । जिनको खास मेहमानों द्वारा प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह,फाइल, पेन के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया जा रहा है ।
इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.मानवेंद्र गुप्ता, कैंप प्रभारी दिलीप गौतम, संगीता जैन, धर्मराज बेहतरीन सेवाएं दी ।

4
1668 views