logo

एमएलसी शिक्षक चुनाव की मतगणना शुरू

मेरठ। मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरू हो गई। सुबह मतपत्र सीधे करने के बाद दोपहर में शिक्षक चुनाव की मतगणना शुरू हो गई, जिसमें पहले राउंड में भाजपा के श्रीचन्द्र शर्मा ने करीब 2 हजार वोटों की बढ़त बना ली। 

भाजपा प्रत्याशी श्रीचन्द्र शर्मा को पहले राउंड में 2854 वोट, ओमप्रकाश शर्मा को 894 वोट तथा उमेश त्यागी को 718 वोट मिले। ऐसे में शुरुआत में ही भाजपा ने अच्छी बढ़त दिखाकर चुनाव परिणाम का संकेत देने का प्रयास किया है।

 वहीं दोपहर दो बजे तक एमएलसी स्नातक चुनाव की गणना अभी शुरू नहीं हो पाई थी उसके मतपत्र सीधे किये जाने का कार्य चल रहा था।

148
17045 views