logo

आरएसएस ने शहर के प्रमुख स्थानों पर किये मास्क वितरित

मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महानगर सभी प्रमुख चौराहों पर मास्क वितरण किया। इस अवसर पर रोडवेज बस स्टैंड पर नितिन बालाजी, सोहराब गेट डिपो बस स्टेंड पर मनोज वर्मा आदि ने विवि गेट आदि पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क लगवाया  व मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया।

 इसी प्रकार से महानगर के बीचों बीच बुढ़ाना गेट चौकी के पास आरएसएस के राज कुमार बंसल, अक्षय कुमार, कान्ति प्रसाद, संदीप गुप्ता एल्फा, सुमन प्रकाश, विवेकानंद , सुभाष  ने बिना मास्क के जा रहे रिक्शा चालक, स्कूटर, मोटरसाइकिल, फल ठेले वालों को रोक रोक कर मास्क वितरित किये व लगवायें।

 इस अवसर पर आल इंडिया कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा ने कहा यह देश हित में है और सभी संस्थाओं को जगह जगह पर मास्क वितरित करने चाहिए।

144
14670 views