logo

■ यमुनानगर जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार

■ यमुनानगर जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न- जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार

यमुनानगर, 4 जून-अम्बाला सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत यमुनानगर जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों 07 सढौरा, 08 जगाधरी, 09 यमुनानगर में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। रादौर, जगाधरी व यमुनानगर विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए थे और 17 राउंड की मतगणना की गई। जबकि सढौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड की मतगणना की गई। मतगणना का कार्य आईटीआई परिसर में विधानसभा अनुसार करवाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना का कार्य निर्धारित समय पर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे व सुचारू रूप से मतगणना का कार्य समय पर सम्पन्न हो गया। अंतिम परिणाम अम्बाला आरओ द्वारा घोषित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 07-सढौरा से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 58476 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चौधरी को 98531 मत व बीएसपी के पवन रंधावा को 4426 मत प्राप्त हुए प्राप्त हुए। 08-जगाधरी से भारतीय जनता पार्टी की बंतो कटारिया को 74989 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चौधरी को 90435 मत तथा बीएसपी के पवन रंधावा को 2212 मत प्राप्त हुए । उन्होंने बताया कि 09-यमुनानगर से भारतीय जनता पार्टी के बंतो कटारिया को 86523 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के वरूण चौधरी को 61848 मत व बीएसपी के पवन रंधावा को 1668 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र रादौर में भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिंदल को 70554 मत प्राप्त हुए। आप पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता को 63356 मत प्राप्त हुए, ईनलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को 8291 मत व बीएसपी के दीपक मेहरा को 2571 मत हासिल हुए।

0
2176 views