logo

मोहनसराय - वाराणसी 28 मई को राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा पीएम मोदी के गढ़ में राहुल गांधी की रैली, जहां हुआ किसानों पर लाठीचार्ज वहीं भरेंगे हुंकार

मोहनसराय वाराणसी

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में वाराणसी में भी मतदान होना है इस सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अजय राय को मैदान में उतारा है, लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी वोटिंग होनी है. उससे पहले इस सीट पर कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने वाली है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गठबंधन साथी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कल मंगलवार (28 मई) को एक जनसभा करने वाले हैं.
इसको लेकर जानकारी देते हुए वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया वहीं रैली करेंगे. मैं समझता हूं कि पूरे देश, प्रदेश और खासकर बनारस के अंदर सांतवे चरण में परिवर्तन की लहर यहीं से उठेगी.I

12
2585 views