जिला कलक्टर ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण बालोतरा
*जिला कलक्टर ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण**भोजन की गुणवत्ता देखी, साफ सफाई रखने के दिए निर्देश*बालोतरा, 22 मई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सिवाना दौरे के दौरान मंगलवार को रात्रि चौपाल पश्चात सिवाना में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा भोजन परोसने के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इन रसोई केंद्रों की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त उपलब्ध होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने तथा प्रतिदिन बोर्ड पर भोजन का मेन्यू लिखने के भी निर्देश दिए।