logo

विधायक धनकड़ विधानसभा की स्थानीय निकायों, पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति के सदस्य बने

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16 वीं विधानसभा में प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बंधी नियमों के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो को लेकर 15 समितियों का गठन किया है। देवनानी ने विधानसभा की स्थानीय निकायों, पंचायती राज संबंधी समिति में विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ को सदस्य नियुक्त किया है। 09 सदस्यों वाली विधानसभा की उक्त महत्वपूर्ण समिति के सभापति के रूप में बायतू विधायक हरिश चौधरी को समिति का सभापति बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने नियम समिति, सदाचार समिति, स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं सम्बंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, अधीनस्थ विधान सम्बंधी समिति, याचिका समिति, सरकारी आश्वासनों सम्बंधी समिति, प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति, पर्यावरण सम्बंधी समिति, पुस्तकालय समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति, पिछड़े वर्ग के कल्याण सम्बंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन कर पदेन सभापति व सदस्यों की नियुक्ति की है। इनमें सदाचार समिति राजस्थान विधानसभा में अनुशासन व नियमों की पालना को लेकर गठित की गई एक महत्वपूर्ण समिति है। विधायक धनकड़ ने इसके लिये विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का आभार व्यक्त किया है।

0
0 views