मिलान फाउंडेशन के उन्मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत किशोर किशोरी को दिया गया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
मिलान फाउंडेशन के उन्मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत किशोर किशोरी को दिया गया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण
सीतापुर : रेउसा पशू बाजार के पास खेल मैदान में मिलान फाउंडेशन लखनऊ द्वारा संचालित ब्लॉक में उन्मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों की 100 किशोर किशोरीयों को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के अंतर्गत ट्रेनर अंशू सिंह ,आरिफ के द्वारा किशोर किशोरी आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से अपना बचाव करना है ऐसी बारीकियों को सिखाया गया , उन्मुक्त कार्यक्रम के ब्लॉक क्वार्डिनेटर अनुपम अवस्थी ने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि किशोरियों को विपरीत परिस्थितियों में आत्म रक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस की बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकि किशोरियां और महिलाएं ऐसी किसी भी स्थिति अपना बचाव कर सकें इसीलिए मिलान फाउंडेशन द्वारा रेउसा ब्लॉक में उन्मुक्त कार्यक्रम के किशोर किशोरियों को आत्म रक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी गई ।
यह ट्रेनिंग महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। रेउसा के पशु बाजार में आयोजित आज की ट्रेनिंग में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुपम अवस्थी तथा तथा फैसिलिटेटर ललित अवस्थी, मनमोहिनी ,विवेक, सोनाली ललित शुक्ला, सौम्या ,महेंद्र गुड़िया देवी ,तथा अमित मिश्रा और रंजना शुक्ला उपस्थित रही किशोर/किशोरियों में शीतल, मोनीसिंह, स्वेता, सानिया, निधी, तथा ग्राम थान गांव, परसिया, वैन सोहलिया, जगदीश पुर हजारियां, रामुवापुर, बरा, कोडरी, बरी, ढेनुवा,, दलपत पुर, राजापुर कला, नगरौली, हरिहर पुर, महेश पुर, चिरैया,, बंभनावा, भिटोली,खरहरा, धम धम पुर, खरहुवा के किशोर किशोरियों द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्राप्त की गई।