logo

जिला बार संघ चमोली ने हाईकोर्ट की स्थापना गैरसैंण में किए जाने की मांग की

चमोली

जिला बार संघ चमोली द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम गैरसैंण के गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन कर हाईकोर्ट की स्थापना गैरसैंण में किए जाने की मांग करते हुए उत्तराखंड सरकार,मुख्य सचिव व हाइकोर्ट को मांग पत्र प्रेषित किया गया।जिला बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न तहसीलों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।गैरसैंण में हाईकोर्ट की स्थापना किए जाने को लेकर एक समिति का गठन कर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी को संयोजक बनाया गया।वहीं जिले के बार संगठनों,पत्रकार संगठनों,क्षेत्र पंचायत प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष,व्यापार संगठन,टैक्सी यूनियन व समस्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।इस अवसर पर भुवन नौटियाल ने कहा की भराडीसैंण में पशुपालन विभाग की 800 नाली भूमि पर हाईकोर्ट की स्थापना की जा सकती है।वहीं गैरसैंण क्षेत्र के सिलकोट, रिठिया,पंचाली क्षेत्र व पाण्डुवाखाल के नागार्जुनसैंण में हजारों नाली भूमि खाली पड़ी हुई है।जिसके लिए गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित कर तमाम विभागीय परिसरों की स्थापना आसानी से की जा सकती है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट द्वारा जल्द ही नैनीताल से हाईकोर्ट अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने को लेकर पोर्टल के माध्यम से पक्ष विपक्ष में मतदान करवाया जाएगा।जिसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में हाईकोर्ट को नैनीताल से स्थानान्तरित किए जाने को लेकर हां में जवाब देना है।जिससे गैरसैंण में हाईकोर्ट स्थापित किए जाने की मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर गैरसैंण,आदिबद्री,थराली, कर्णप्रयाग,चमोली व गोपेश्वर बार संघों के सदस्य उपस्थित रहे।

2
10784 views