logo

वोटिंग मशीन जली बस में आग लगने से हुआ हादसा मतदान कर्मी सुरक्षित

बैतूल ज़िले के मुलताई में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें 3 ईवीएम जल गई हैं। हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी कर्मचारी सुरक्षित है।
बस साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। आग भड़कते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मतदान सामग्री लेकर जल्दी नीचे उतर गए। ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई।बताया जा रहा है कि इस आग जनी में मतदान सामग्री को भी नुकसान हुआ है। मतदान दल के सभी कर्मचारी सुरक्षित है, मौके पर फायर बिग्रेड, रिजर्व वाहन भेज दिया गया है। दल में शामिल लोगों ने बताया कि आग लगते ही ड्राइवर चलती बस में से कूद गया था। मतदान कर्मचारियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। सेक्टर अधिकारी रवि कुमार वर्मा है बैतूल, आमला और मुलताई की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच रही है।सहायक रिटर्निंग अधिकारी तृप्ति पटैरया, प्रभात पट्टन तहसीलदार डॉली रैकवार मौके पर पहुंची हैं।

इस स्थान के मतदान दल थे शामिल-

मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्रो पर मतदान के बाद मतदान दलों को लेकर वापस लौट रही थी बस

17
1109 views