logo

असमाजिक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी करवाई करने बाबत रैगर समाज ने आईजी को दिया ज्ञापन ।

असमाजिक तत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी करवाई करने बाबत रैगर समाज ने आईजी को दिया ज्ञापन । पाली कंटालिया रैगर समाज व अखिल भारतीय रेगर समाज पाली जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डीएसपी व आई जी साहब को असमाजिक तत्वों द्वारा अपना अवैधानिक वर्चस्व कायम करने के लिए गांव के दलित परिवारों के साथ अत्याचार कर उनके खिलाफ लगातार झुठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले व बिना किसी कारण गांव के बाजार को बार-बार बंद करने वाले व प्रशासन को झूठी शिकायतें कर तंग परेशान करने वाले तथा अपना राजनीतिक दबाव बनाकर आमजन को भयग्रस्त करने वाले मुलजिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने का ज्ञापन सोपा। इन्होंने बताया कि सभी ग्राम कंटालिया के रैगर जटिया समाज के विजय प्रकाश ,गजेंद्र कुमार, ललित कुमार ,श्रवण कुमार ,मगाराम, अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति हैं तथा वर्षों से गांव कंटालिया में ही निवास कर रहे हैं हमारे गांव में निवास करने वाले चार व्यक्ति व उनके सहयोगी जो स्वयं को राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता होना बाताकर अपनी राजनीतिक धौंस जमा कर हम दलित परिवारों के सदस्यों पर बिना किसी कारण पुलिस थाने में वह प्रशासन के समक्ष झूठी शिकायतें दर्ज करवाते हैं।आए दिन गांव के बाजार जबरदस्ती बंद करवा देते हैं ।साथ जाती सूचक शब्दों से गाली गलौज कर सरे आम हमें अपमानित करते हैं इन लोगों के कारण हम आम जन में इनके प्रति भय कायम हो गया है। जिनके नाम देवाराम पुत्र मूलाराम सीरवी , कान सिंह पुत्र राम सिंह राजपूत, तेज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत, पंकज शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम लाल ब्राह्मण निवासी कंटालिया ने अपने साथ गुंडे प्रवृति के लोगों की गैंग बना रखी है। पंकज शर्मा देवाराम इनके खिलाफ बगड़ी थाना में मुकदमा दर्ज है ज्ञापन में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग की है करीब 150 लोगों ने ज्ञापन सोपा इस मौके पर अध्यक्ष विकास समिति कंटालिया सोहनलाल जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट देव मोर्या ,आदित्य मौर्य ,शंकर लाल फुलवारिया, विनोद भंसाली, चंद्र प्रकाश, मनीष ,बाबूलाल, माणक लाल, मदन लाल, जवरी लाल ,विजय प्रकाश, सरवन लाल समाज के कई लोग मौजूद थे

10
2479 views