logo

प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी ने की शौचालय निर्माण की जांच

दुमका (झारखण्ड)। जरमुण्डी प्रखण्ड के नोनीहाट पंचायत नोनिगांव  में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभुकों के द्वारा गहनों  को गिरवी रखकर तथा कर्ज लेकर शौचालय निर्माण किया गया। शोचालय निर्माण करवाने वालों में लाभुक छीमत मंडल, सागर मांझी, संतोष चौधरी, प्रभाकर मांझी आदि 25 लाभुक शामिल हैं। 

लाभुकों का आरोप है कि शौचालयों का निर्माण कराते वक्त ठेकेदार के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शौचालय को पूरा करने पर उसके निर्माण में खर्च होने वाली धनराशि मिलेगी, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिलने से वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

 इस मामले की जानकारी जैसे ही जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को मिली, उन्होंने वे निर्माण स्थल पर पहुंचकर लाभुकों से मामले की पूरी जानकारी ली तथा सभी लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि अभिलंब दिलाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी के साथ फंटूश चौधरी( वार्ड पार्षद), रोहित कुमार, विनय साह, आदि मौजूद थे।

144
14657 views