logo

नगर के मुख्य मार्गो से हटाए गए अतिक्रमण, चाय पान के टपरों पर चला बुलडोजर, कुछ दुकानदारों ने स्वेछा से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ जगह हुआ विरोध

नगर के मुख्य मार्गो से हटाए गए अतिक्रमण, चाय पान के टपरों पर चला बुलडोजर, कुछ दुकानदारों ने स्वेछा से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ जगह हुआ विरोध

डिंडौरी जिला मुख्यालय के मुख्यमार्ग से शनिवार को अतिक्रमण हटा दिया गया, नगर के मुख्यमार्गों में चाय पान के टपरे सहित मुख्य मार्गो में आवागमन बाधित करने वाले दुकानों के सामने से फर्स,सीढ़िया,टीन शेड को नगर परिषद डिंडोरी ने कार्यवाही करते हुए हटा दिया,नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर पहले भी एलाउंस करके जानकारी दी गई थी,जानकारी लगने पर अनेक दुकानदारों ने दुकानों के सामने से स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था,तो वही अधिकत्तर दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया था, सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद,राजस्व और पुलिस की टीम ने नगर के मुख्य मार्गो को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की ,कुछ जगह अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर विरोध और विवाद भी हुआ जिसके बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया,कलेक्ट्रेट के पास चाय पान के टपरों को दुकानदारों के आने के पहले ही जेसीबी से कुचल दिया गया,जिससे छोटे दुकानदारों के दुकान और उसमे रखा समान पूरा नष्ट कर दिया गया, वहीं देखा गया है कि भारत माता चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की और दो तीन छोड़कर सभी दुकानों में जेसीबी चला आखिर कारण क्या था जो तहसीलदार ने इनके उपर कारवाई क्यों नहीं किया ज़िम्मेदारों के उपर सत्ता मेंहरबान SDM डिंडौरी ने जानकारी में बताया कि नगर के कालेज बस स्टैंड से लेकर मण्डला बस स्टैंड तक सड़को को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

183
8313 views