logo

ज़िला प्रशासन द्वारा ग्राम पड़रवारा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही

ज़िला प्रशासन द्वारा ग्राम पड़रवारा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही

करीब 4 करोड़ रुपए अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

भू- माफिया के रसूख को जेसीबी चलाकर किया गया नेस्तनाबूद

कटनी - ज़िला प्रशासन द्वारा ग्राम पड़रवारा में श्मशान भूमि के समीप की शासकीय भूमि से भू-माफिया के अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई सोमवार को एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार कटनी बी के मिश्रा के निर्देशन में ग्राम पड़रवारा की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलवाकर जमींदोज किया गया।

तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से पड़रवारा ग्राम स्थित चांदमारी मोहल्ला में शमशान की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । हल्का पटवारी अमित कनकने ने बताया कि यह अतिक्रमण खसरा नंबर 201 के 11ऽ62 हेक्टेयर रकवा में से साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके अलावा करीब पांच हजार वर्ग फुट में अवैध रूप से बने मकान को भी जमींदोज कर दिया गया।

तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त की गई शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व , पुलिस के अलावा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा। इसके अलावा पटवारी अमित कनकने सहित माधव नगर पुलिस थाना का पुलिस बल और 100 डायल का भी अमला कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहा।

0
0 views