logo

डीसी कॉलोनी की जनता भी भाटिया कालोनी वार्ड 25 के रास्ते पर चलने को मजबूर: बीजेपी को वोट नहीं देने का आल्टीमेटम

Manoj Yogi, AIMAMEDIA, (HR) फतेहाबाद, 04 मई। फतेहाबाद में अफसरशाही के तानाशाही रवैये का खामियाजा भाजपा को सीधे नुक़सान के रूप में उठाना पड़ सकता है, भाटिया कालोनी कि जनता के नोटा को वोट करने के निर्णय के बाद अब डीसी कॉलोनी के लोगों ने ऐलान किया है कि चुनाव से पहले यदि उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो इस बार वह बीजेपी को वोट नहीं देंगे। बीजेपी सरकार से नाराजगी जताते हुए कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने आज सांझा फ़ैसला लेकर अपना विरोध जताया। दरअसल डीसी कॉलोनी में रिहायशी प्लाटों के रिकार्ड में गड़बड़ी को लेकर प्लाट धारकों ने पिछले 5 साल से पटवारी से सीएम तक सभी के दरवाजे खटखटाए, परंतु उनकी समस्याओं का निवारण नहीं किया जा सका। राजस्व रिकार्ड में गड़बड़ी के कारण प्रशासन द्वारा डीसी कालोनी के अधिकतर प्लाटों के इंतकाल दर्ज नहीं किए जा रहे, जिस कारण लंबे समय से वे अपने हकों से वंचित है। इसके उपरांत प्लाट धारकों ने गत 24 मई 2023 को सीएम विंडो में एक शिकायत सीएमऑफ / एन / 2023 / 062166 दर्ज करवाई। परंतु तहसीलदार ने एसडीएम के मार्फत 29 अगस्त 2023 को शिकायत को गोलमाल करके बिना शिकायतकर्ताओं की सहमति के ही केस बंद करने की सिफ़ारिश कर दी, जिसके बाद 26 सितंबर को सीएम सेल द्वारा इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद पीडि़त लोगों ने सीएम ऑफिस को इस बारे लिखा, तो सीएम ऑफिस ने शिकायत को रिऑपन तो कर दिया, परंतु शिकायत को ग़लत तरीके से बंद करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की।

डीसी कालोनी वासियों का कहना है कि सरकार ने पिछले 5 साल में न तो उनकी समस्या का समाधान किया है और न ही सीएम विंडो का ग़लत इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यचाही की। इससे साफ़ होता है कि जो सरकार 5 साल तक बार-बार गुहार लगाने के बाद भी आम जनता को नजरअंदाज करती रही, उस सरकार से जनता का भला नहीं होगा। इसलिए डीसी कालोनी वासियों ने फतेहाबाद की जनता से भी अपील की है कि अबकी बार वे सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करें, अन्यथा उन्हें भी हमारी तरह पछताना पड़ेगा।

गौरतलब है कि स्थानीय भाटिया कालोनी के मुख्य रास्ते जो रतिया रोड को भाटिया कालोनी से जाने का एकमात्र रास्ता है इस रास्ते पर 13 फुट fci ने दीवार बनाकर कब्जा किया हुआ है, इस मामले का प्रतिनिधत्व पिछले 7 वर्ष से तत्कालीन बूथ प्रमुख मनोज योगी तथा कालोनीवासी सघर्ष कर रहे है इस मामले में ग्रीवेंस कमेटी ने काफ़ी वर्ष पहले दीवार को हटाकर रास्ते को खोलने के ऑर्डर जारी किए थी मगर लचर प्रसासनिक वयवस्था के कारण आज भी मामला लटका हुआ है नगर परिषद कई दफ़ा cm window042070 / 2017 Dt 20 / 04 / 2017 को बंद करवा चुकी है, मगर अपना पिंड छड़ाने में असफल रही है आज भी मामला उपायुक्त फतेहाबाद तथा नगर परिषद फतेहाबाद के बीच नूरा कुस्ती चल रही है, राजनीतिक दल चुनाव में लोलिपोप देकर जनता का वोट हासिल करने कि कोशिश में है मगर हर बार भोली बहाली जनता इनके बहलावे में-में जाती है अबकी बार जनता सखताई के मूड में है।

4
769 views