logo

सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक बिजली की तार में चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसा

सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक
बिजली की तार में चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसा
गंभीरावस्था में पीजीआई रैफर
सफीदों,
नगर के रेलवे स्टेशन पर रविवार सांय को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक वहां पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ते ही ऊपर से गुजर रहीं बिजली की हाईपावर की तारों से ऊपर खींचख् लिया और झटके से उसे वापिस डिब्बे पर गिरा दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। घायल युवक की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी नवीन (15) के रूप में हुई है। आनन फानन में पीछे से तारों की बिजली को बंद करवाया गया और युवक को मालगाड़ी के डिब्बे से उतरवाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। नागरिक अस्पताल में डाक्टरों ने युवक की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया गया। युवक गाड़ी पर क्यों चढ़ा इसके कारण अज्ञात हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा खेमावती का नवीन दोपहर को अपने घर से खेलने के बात कहकर निकल गया था। इस दौरान मां ने रोका भी कि वह दोपहर में ना जाए लेकिन वह नहीं माना और घर से चला गया। वह घर से खेलने की बजाए सफीदों के रेलवे स्टेशन पर चला गया और वहां पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। जैसे ही वह मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा वैसे ही ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों ने उसे अपनी ओर खिंचकर उसे एक झटकें में मालगाड़ी के डिब्बे पर फेंक दिया। कुल ही पलों में करंट के प्रभाव से बुरी तरह से झुलस गया। इस हादसे के होते ही रेलवे स्टेशन पर हडकंप मच गया। मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी गई। सूचना पाकर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव तत्काल आफिस से निकलकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर बेसूधा झुलसी अवस्था में पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल पानीपत से बिजली की सप्लाई बंद करवाकर युवक को नीचे उतरवाकर एंबूलेंस के माध्यम से उसे नगर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। सूचना पाकर गांव खेड़ा खेमावती से परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। नवीन की मां मुकेशी देवी ने बताया कि वह खेलने की बात कहकर घर से निकला था। उन्हे नहीं पता कि वह यहां पर कैसे पहुंचा और क्यों मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा।
बाक्स:
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
इस मामले में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि वे अपने आफिस में काम कर रहे थे कि इसी दौरान इस घटनाक्रम की सूचना मिली। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पीछे से बिजली सप्लाई को बंद करवाकर झुलसे हुए युवक को एंबूलेंस बुलाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

11
1802 views