logo

दुर्ग में महिला ने वकील को चप्पल से मारा उल्टा वकील पर ही FIR करवाने पहुँच गयी थाने, जिसके बाद आक्रोशित वकीलों ने किया चक्काजाम....

दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में वकीलों ने दुर्ग शहर में चक्काजाम किया| उनकी मांग थी कि पक्षकार कभी भी उनपर हमला कर देते है |मामले में पुलिस उनकी नहीं सुन रही है| उनके लिए एक प्रोटेक्शन एक्ट लाना चाहिए |साथ ही वकीलों द्वारा इस बात पर नाराजगी जताई कि पहले एफआईआर दर्ज नहीं की गई| मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे सड़कों पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. शनिवार शाम को बड़ी संख्या में वकील एकजुट हुए और पटेल चौक के पास दुर्ग जिला न्यायालय के सामने सड़क जाम कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां दाखिल हुई, लेकिन वकील ने पुलिस की बात नहीं मानी. वहां वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
इसके बाद आनन-फानन में एएसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से बात की और फिर एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन ख़त्म हो गया | दुर्ग अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने कहा कि एक महिला पक्षकार ने एक वकील को चप्पल से मारा।
हमने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन महिला उल्टा वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गई। वहां महिला ने दावा किया कि वकील ने पहले उस पर हमला किया. उसने जबरदस्ती उस पर अपने केस में समझौता करने का दबाव बनाया।
लॉ सोसायटी ने यह भी कहा है कि अगर दोनों पक्ष बात करें तो मामला सुलझ सकता है लेकिन महिला समझौता करने को तैयार नहीं है। उन्होंने पहले एक वकील को मारा फिर एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुँच गयी|
तभी सभी वकील एक साथ आए और पुलिस से इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा| इसके बाद भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली| जांच के बाद पुलिस ने केस पंजीबद्ध करने की बात कही. इस कारण वकीलों ने अपना विरोध जताया |

1
966 views