logo

गुना के बजरंगढ़ में स्थित एतिहासिक किला

इस जिले में पंचमुखी हनुमान आश्रम, हनुमान टेकरी, बीस भुजा देवी, राम जानकी मंदिर बमौरी, कंकाली मंदिर बमौरी, टुका श्री हनुमान मंदिर राघोगढ़, प्राचीन गादेर गुफा, चार धाम मंदिर जामनेर, गोपीकृष्ण सागर बांध, बजरंगगढ़ का किला समेत कई पर्यटक स्थल हैं।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग में स्थित गुना जिले में गुना, आरोन, राघौगढ, मधुसूदनगढ़ , बमोरी, चाचोड़ा एवं कुंभराज सात तहसीलें हैं। गुना, आरोन, राघौगढ, चाचोड़ा, बमोरी के रूप में पांच विकासखंड है। जिले में आबादी वाले गांवों की संख्या 1264 तथा कुल ग्राम पंचायतें 425 हैं। साथ ही जिले में 5 जनपद पंचायतें तथा 2 नगरपालिका एवं 3 नगर पंचायतें हैं | गुना में विधानसभा सीटो की कुल संख्या 4 है। यह जिला 6390 वर्गकिमी एरिया में फैला है। वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की कुल जनसंख्या 12,40,938 है। जिले की साक्षरता दर 65.1 प्रतिशत है। यहां 1000 लड़कों पर 910 लड़कियां हैं

गुना पश्चिमी रेलवे की कोटा-बीना खंड की बड़ी लाइन लाइन पर स्थित है। एक और रेल लिंक, जो , गुना-मक्सी इसे इंदौर और उज्जैन से जोड़ती है। गुना से ट्रेन पुणे, कोटा, बीना, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर के लिए उपलब्ध है। गुना राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर स्थित है, जिसका नाम आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग है। गुना से भोपाल की दूरी लगभग 218 किमी है| गुना से निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर में है, जो जिला मुख्यालय से करीब 212 किमी है।
सन् 1844 में गुना में ग्वालियर की फौज रहती थी, जिसके विद्रोह करने के कारण सन् 1850 में इसे अंग्रेजी फौज की छावनी में तब्दील किया गया। सन् 1922 में छावनी को गुना से ग्वालियर स्थानांतरित कर दिया गया एवं नवंबर 5, 1922 को जिला मुख्यालय बजरंगढ से गुना स्थानांतरित कर दिया गया।
इस जिले में पंचमुखी हनुमान आश्रम, हनुमान टेकरी, बीस भुजा देवी, राम जानकी मंदिर बमौरी, कंकाली मंदिर बमौरी, टुका श्री हनुमान मंदिर राघोगढ़, प्राचीन गादेर गुफा, चार धाम मंदिर जामनेर, गोपीकृष्ण सागर बांध, बजरंगगढ़ का किला समेत कई पर्यटक स्थल हैं।

0
24 views