logo

अजमेर एएसआई व सिपाही मांग रहे मंथली ट्रैप से पहले दोनो का ट्रांसफर अब मुकदमा दर्ज

अजमेर. मंथली वसूली का ‘जिन्न’ अजमेर जिला पुलिस से अभी पूरी तरह से नहीं छूट पाया है। गंज थाने की आनासागर चौकी के तत्कालीन प्रभारी बलदेवराम व सिपाही शिम्भुराम ने मंथली वसूली के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब के एक बाद एक दो झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विशेष शाखा में शिकायत की। मांग सत्यापन के बाद एसीबी ट्रेप कार्रवाई करती उससे पहले ही चौकी प्रभारी व सिपाही का तबादला हो गया। एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई में फर्द ट्रांसस्क्रिप्ट (बातचीत) व पीडि़त की शिकायत के आधार पर आनासागर चौकी के तत्कालीन एएसआई व नागौर मेड़तासिटी लाम्पोई निवासी बलदेवराम व डेगाना बिखरनियाकलां निवासी हाल सिपाही शिम्भूराम गोदारा के खिलाफ धारा 11, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) का कारित करना पाते हुए प्रकरण दर्जकर लिया।
6 बीयर की जगह 30 का मुकदमा
फॉयसागर रोड चामुंडा कॉलोनी निवासी बंशीराम कलाल ने 12 दिसम्बर 2023 को एसीबी विशेष शाखा निरीक्षक कंचन भाटी को शिकायत दी। इसमें बताया कि 20 नवम्बर 2023 को आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी बलदेवराम, सिपाही शम्भुराम गोदारा व नंदकिशोर चामुंडा कॉलोनी स्थित उसके घर आए। यहां 6 बीयर मिलने पर 30 बोतल का मुकदमा बना दिया। फिर सिपाही नन्दकिशोर ने उससे एएसआई बलदेवराम के लिए 5 हजार व खुदके लिए 2 हजार की मंथली की मांग की।

35
2281 views