logo

माशिन के द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की कमी के संबंध में जांच शिबीर का आयोजन।




यवतमाल(वसीम शेख) :- आज के इस भागदौड़ के जीवन में हर एक इंसान अपना जीवन व्यतीत कर रहा है और इसीलिए उसका अपने शरीर की ओर कोई ध्यान नहीं है। वैसे भी हर एक इंसान के अंदर 40 वर्ष की आयु के बाद उसकी हड्डियां कैल्शियम की कमी की वजह से कमजोर हो जाती है तथा इसी कमजोरी के कारण फ्रैक्चर, हड्डियों का टूट जाना, कमजोर हो जाना आधी समस्याएं निर्माण होती है। हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण ही 40 वर्ष के बाद उसकी जांच कराना आवश्यक होता है। इसी के संबंध में स्थानीय साई बोन एंड ज्वाइंट क्लीनिक हॉस्पिटल सारस्वत चौक यवतमाल में बीएमडी द्वारा हड्डियों में कैल्शियम का प्रमाण कितना है इसकी जांच के लिए एक जांच शिविर रखा गया था। साईं बोन हॉस्पिटल में यह शिबीर दि 04/05/2024 को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया था और इसमें सभी प्रकार की जांच 100 रुपिए शुल्क के तौर पर की गई तथा उसकी जांच रिपोर्ट भी तभी वितरीत की गई।जांच शिविर में कुल 70 लाभार्थियों ने लाभ उठाया तथा उनको उसी समय उनकी रिपोर्ट भी सौंप कर डॉक्टर तुषार चट्टानी (एम एस) द्वारा योग्य प्रकार से मार्गदर्शन किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स के एरिया सेल्स मैनेजर आवेस दानिश और उनके दोनों एम.आर. प्रशांत देशमुख, अंगा प्रशांत देशमुख,चित्रेश चट्टानी,रोहित दूधे,सूफियान खान ने सफलता पूर्वक परिश्रम किया।

16
2529 views