logo

साइबर क्राइम सोशल मीडिया स्कैम अलर्ट

सोशल मीडिया पर हैकर्स और साइबर अपराधियों ने फ्रॉड के लिए बहुत तरह के तरीके निकाल रखे हैं।
इनमें आजकल कुछ बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग इनमें आसानी से फंसते जा रहे हैं।
*धार्मिक पूजापाठ* *गृहशांति* *सस्ती तीर्थयात्रा* *महंगे प्रोडक्ट्स सस्ते में* *फ्री गिफ्ट* जैसे अनेकों विज्ञापन *इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर* जैसे प्लेटफार्म पर भरे पड़े हैं।
कृपया ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से हमेशा बचें। लोग ऐसे ads पर जाकर क्लिक करते हैं, और फिर अपनी सारी जानकारियां उन्हें वहां भरनी पड़ती है, जैसे *नाम ईमेल फोन व्हाट्सएप और अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड* की डिटेल्स।
और ये सभी जानकारियां हैकर्स के पास पहुंच जाती हैं। फिर शुरू होता है *फिशिंग लिंक* और हैकर द्वारा कॉल पर फ्रॉड का खेल।
*कृपया सावधान रहें...सस्ते या मुफ्त के चक्कर में किसी भी खतरनाक साइबर अपराध का शिकार ना बनें* ।
अनजाने में ऐसे किसी पेमेंट फ्रॉड, कॉल, UPI fraud या ईमेल फ्रॉड का शिकार हो जाएं तो तुरंत *1930* पर कॉल करें और *साइबरक्राइम.gov.in* पर रिपोर्ट करें..

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा (साइबर क्राइम मामलों के जानकार )

45
1782 views