logo

अमिट स्याही का निशान दिखाने पर समस्त निजी चिकित्सक रोगियों को देंगे निःशुल्क परामर्श

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना द्वारा मुरैना जिले के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र मुरैना में 07 मई, 2024 को सम्पन्न होने के वाले लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं की ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान देखने पर समस्त निजी चिकित्सक रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे। यह पहल मुरैना जिले में नवाचार के तौर पर की गई है।
बताया गया है कि मतदान के प्रति जागरूकता बढाई जाकर शत-प्रतिशत मतदान किये जाने संबंध में सामाजिक पहल की दृष्टि से जनहित में डॉ. अवनीश महेश्वरी (अध्यक्ष) डॉ. आशीष अग्रवाल (सचिव) एवं अन्य सदस्य इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन, जिला मुरैना के साथ गत दिवस हुई बैठक में निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार जिले की समस्त निजी चिकित्सा संस्थाओं में मतदान करने उपरांत उपचार के लिये आने वाले रोगियों द्वारा ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर मुरैना जिले की समस्त निजी चिकित्सा संस्थाओं में 7 मई, को (मतदान दिवस वाले दिन) ऐसे रोगियों का निःशुल्क परामर्श किया जायेगा।

2
745 views