logo

*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थन में आए पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव... इमरती देवी को बताया बड़ी बहन... कहा,

*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थन में आए पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव... इमरती देवी को बताया बड़ी बहन... कहा, अगर वह आहत हुई है तो पूरी पार्टी उनसे माफी मांगती है।*
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजेपी नेत्री ‘इमरती देवी का रस खत्म’ होने वाले बयान को लेकर प्रदेश के राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान तोड़–मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी ऐसी कोई मंशा नही थी, किसी को आहत करने की। इमरती देवी जी बहुत सीनियर नेता है, पहले वह कांग्रेस में ही थी, हमारी मंत्री थी, हमारी बड़ी बहन है। अगर वह आहत हुई है, तो पूरी पार्टी उनसे माफी मांगती है।
💥 *बड़ी खबर*💥
*रोहित वेमुला ने असली जाति की पहचान न हो जाए इस डर से उसने आत्महत्या कर ली। तेलंगाना HC में पुलिस का बड़ा दावा।*
छात्र रोहित वेमुला की मौत के केस में हैदराबाद पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा हुआ है, इस मामले की जांच को बंद करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट में यह दावा किया गया है कि रोहित को यह पता था कि वह दलित नहीं था। उसे डर था कि कही उसकी असली जाति की पहचान न हो जाए. इस डर से उसने आत्महत्या कर लिया था. आपको बता दें कि जनवरी 2016 में रोहित वेमुला की आत्महत्या से विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव के मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया था।

5
541 views