logo

पर्यावरण की गर्दन पर कुल्हाड़ी,पछवादून में लकड़ी तस्कर गिरोह सक्रिय, ग्राम समाज की भूमि पर लगे खैर के सैकड़ो पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी

विकास नगर में प्रतिबंधित पेड़ों पर लगातार माफियाओ की आरिया चलती जा रही हैं।
लकड़ी तस्कर लगातार पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर खैर के प्रतिबंध सैकड़ो पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल गई और जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध पातन संभव नहीं।
ताजा मामला विकास नगर के जस्सो वाला शीतला नदी के किनारे ग्राम पंचायत की भूमि में खड़े प्रतिबंधित प्रजाति खेर के पेड़ों के अवैध कटान का है । यहाँ रोजाना रात के अंधेरे में खैर के प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर गुम किया जा रहा है। इस जगह से लकड़ी माफियाओं ने सैकड़ो खेर के पेड़ों का सफाया कर दिया, जिसकी तस्दीक पेड़ के ये कटे हुए खुटे खुद बयां कर रहे हैं। जब इस संबंध में सहसपुर रेंज के जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई, तो उनका जवाब बहुत हैरान करने वाला था। रेंजर महोदय का कहना है कि अगर कोई शिकायत आएगी तो मामले को देखा जाएगा।
सूचना मिलने के बाद भी ऐसा जवाब जाहिर करता है की महकमें के लोगो का लकड़ी चोरों के साथ गहरा गठजोड़ है ।
वन संपदा को बचाने का जिम्मा जिन कंधों पर है वो इतनी गंभीर सूचना को शिकायत नहीं समझते।
वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान इस बात की तस्दीक करता है की लकड़ी माफियाओं को वन विभाग के इन अधिकारियों का पूरा संरक्षण है। विभाग में बैठे कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेबों को गर्म कर लगातार वन संपदाओं पर आरिया चलवाकर उन्हें नष्ट करने का काम कर रहे हैं।
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुका है, डीएफओ कालसी ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा है की जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। अब देखना होगा कि इस गंभीर मामले पर वन विभाग कितनी जल्द कुछ ठोस कदम उठाते हुए कार्यवाही के साथ-साथ प्रतिबंधित प्रजाति के बचे हुए पेड़ों को बचाने का काम करता है।

127
10653 views