logo

समूह नृत्य प्रतियोगिता में दिया मतदान करने का संदेश

सागरI लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन एंव डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता गीतों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य रहे तथा अध्यक्षता कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.सी.शर्मा जिला नोडल अधिकारी स्वीप, रूपेश उपाध्याय अपर कलेक्टर, विजय डहेरिया ए.आर.ओ, अदिति यादव संयुक्त् कलेक्टर, भव्या त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, प्रोफेसर ए.डी.शर्मा रहें।
कुलपति डॉ नीलम गुप्ता ने कहा मतदान किसी भी देश के लिए गर्व का विषय होता है। विश्व में अनेक ऐसे देश रहे है जिन्होने लिंग के आधार पर मतदान में भेदभाव किया है, भारतीय लोकतंत्र ने स्तंत्रता के पश्चात ही समानता के अधिकार के आधार पर मतदान का अधिकारी दिया है भारतीय लोकतंत्र में प्रत्येक 05 वर्ष बाद आने वाले मतदान को हम चुनाव को पर्व के रूप में मनाते है। चुनाव के समय में प्रत्येक युवा अपने ग्रुप में, प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी ऑफिस में समय मिलने पर चुनाव की चर्चा करते है, लेकिन मतदान वाले दिवस पर सामान्य कारण आने पर भी मतदान करने की प्राथमिकता बदल देते है। आप सभी मॉनीटर विश्वर विद्यालय के 8000 विद्यार्थियो का प्रतिनिधित्व कर रहे है, अत: आपकी जिम्मेददारी अन्य विद्यार्थियों से अलग है। पी.सी.शर्मा जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदान में सबसे महत्वपूर्ण मतदाता होता है इसलिए मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने मतदान के अधिकार को पूरी सजगता के साथ निभायें सभी मतदाताओ के मतदान करने से प्रतिनिधित्व का चयन महत्वपूर्ण बन पड़ता है। प्रोफेसर जे.डी शर्मा ने विद्यार्थियो से कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है अर्थात् सर्वाधिक ऊर्जा का सकारात्मक कार्यो के लिए प्रयोग करें।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सी.एम.राइज स्कूल प्रथम स्थान पर, शैलेष मेमोरियल स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहें। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला प्रशासन की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता के गीतो पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ अमर कुमार जैन तथा आनंद मंगल बोहरे ने किया I सहायक स्वीप नोडल अधिकारी तथा संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा तथा आभार डॉ राकेश सोनी ने किया एवं कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अतिरिक्त विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

12
3726 views
1 comment  
  • Devendra Choubey

    राष्ट्रहित में पहले मतदान करें फिर जलपान करें