logo

रुद्रपुर में दो रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की कवायद तेज.. #upendrasingh

दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी राजमार्ग पर दो रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। लोनिवि और रेलवे के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चयनित आरओबी स्थल का निरीक्षण किया। दोनों आरओबी का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण के लिए शासन को फाइल भेजी जाएगी। बताया गया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन 11,378 वाहनों की आवाजाही होती है।

बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने बताया कि दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मार्ग (स्टेट हाईवे) पर दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इनमें एक आरओबी अशोका लीलैंड कंपनी के पास दिनेशपुर मार्ग पर बनाया जाना है तो दूसरा हल्द्वानी मार्ग पर बनना है। इसके लिए सेतु बंधन कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सौ करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। इसमें 17.025 किमी मार्ग पर करीब 60 मीटर लंबाई में बनने वाले आरओबी में 45.01 करोड़ और 14.900 किमी में बनने वाले 76 मीटर लंबे आरओबी में 55.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आरओबी बनने से लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम और रेलवे रुद्रपुर के सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार व काशीपुर रेलवे के एसडीई सुबोध के साथ चयनित आरओबी स्थल का निरीक्षण किया गया। बताया कि सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। सर्वेक्षण के बाद डिजाइन तैयार किया जाएगा और आरओबी निर्माण के लिए शासन को फाइल भेजी जाएगी। वहां पर लोनिवि के एई राजेंद्र प्रसाद, प्रेम प्रकाश आदि थे।

9
304 views