logo

भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने का ग्रामवासियों ने लिया संकल्प

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर की ओर से ग्रामीणों को दी गई ब्यूरो सम्बंधि जानकारी सवाई माधोपुर(चन्द्रशेखर शर्मा)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर सुरेन्द्र शर्मा द्वारा मय स्टाफ मंगलवार को ग्राम पंचायत कुश्तला के अटल सेवा केन्द्र में सजग ग्राम योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुश्तला ग्राम के ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतों पर आवाज उठाने व रिपोर्ट करने हेतु मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही सभा में उपस्थित लोगो को टोल फ्री नम्बर 1064 तथा व्हाट्सअप नम्बर 9413502834 पर भ्रष्टाचार सम्बन्धी सूचना देने हेतु जानकारी प्रदान की। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को पम्पलेट वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों को राज्य सरकार की जीरो टोलरेन्स नीति से अवगत कराकर भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने का ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया। साथ ही ग्रामवासियों को बताया गया कि ब्यूरो परिवादियों के वैध कार्य करवाने में पूरा सहयोग करेगा।

46
1926 views