logo

साराडीह में मनाया गया श्रमिक दिवस , मनरेगा मजदूरों ने एक दूसरे को दिया बधाई


पलारी । जनपद पंचायत पलारी के ग्राम साराडीह में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर दिवस मनाया गया साराडीह ग्राम में नया तालाब गहरीकरण पर मनरेगा मजदूर सचिव उत्तम साहू के साथ इक्कठा हुए तत्पश्चात अपने अपने फावड़ा,गैती आदि अन्य सामानों की पूजा पाठ करते हुए एक दूसरे को श्रमिक महिला व पुरुष ने बधाई दी इस सबन्ध में रोजगार सहायक उत्तम साहू ने बताया कि मजदूरों के नाम समर्पित यह दिन एक मई को मनाया जाता है मजदूर दिवस को लेबर डे, श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता। श्रमिको के सम्मान के साथ मजदूरों के अधिकारी के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है ताकि मजदूरों की स्थिति समाज मे मजबूती हो सके उन्होंने कहा श्रमिक की बदलौत ग्राम तथा प्रदेश का विकास होता है ।

मनरेगा जॉब कार्ड धारी पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि मनरेगा में कार्य करते हुए उन्हें सौ से डेढ़ सौ दिवस तक का रोजगार गाँव मे ही रहते मिल रहा है जिससे वे आधिर्क रूप से मजबूत बन रहे है सभी श्रमिकों को बधाई गया इस अवसर पर मेट मुनिया बंजारे, निर्मला साहू, पंच स्यामा बाई साहू, पंच बिसनी ध्रुव,पुष्पा साहू,अमरौतिन साहू,मेनका साहू,परदेशी राम साहू,बेदराम साहू,पंच राम साहू,कोमल दास, चुरावन साहू,पुनाराम साहू,रामकुमार साहू, सहित श्रमिक उपस्थित थे ।

88
3595 views