logo

कद्दावर कांग्रेसी नेता का लम्बी बीमारी के बाद निधन परिवार में शोक की लहर

लंबी बीमारी के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती कद्दावर कांग्रेसी नेता जाकिर हसन खां का निधन हो गया । कस्बा कायमगंज के मोहल्ला कुकी खेल निवासी जाकिर हसन खां का परिवार हमेशा से कांग्रेसी रहा । दिवंगत जाकिर हसन खां वर्ष 2005 में कायमगंज ब्लॉक के वार्ड संख्या 1 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे । वहीं उन्होंने इससे पहले वर्ष 2002 में बीएसपी के सिंबल पर कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था । इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के बावजूद भी बे कुछ वोटो के अंतर से हार गए थे । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दिवंगत श्री खां का विशेष लगाव राजनीतिक तौर पर कांग्रेस पार्टी से ही रहा ‘ बताया गया कि पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी । उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । यहां से अभी कुछ दिन पहले ही उच्च चिकित्सा के लिए दिल्ली एम्स में ले जाया गया था । यही एम्स में उपचार चल रहा था कि आज रात उनकी अचानक तबीयत बहुत अधिक खराब हुई और इसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया । यह खबर सुनते ही उनके परिवारीजन दिल्ली पहुंच गए । जहां से दिवंगत जाकिर हसन खां का शव उनके पैतृक निवास कायमगंज के मोहल्ला कुकी खेल लाया जा रहा है । उम्मीद जताई जा रही है यहां पहुंचने के बाद उनके पैतृक कब्रिस्तान में शाम के वक्त 5 बजे तक दफन किया जायेगा । दिवंगत जाकिर हसन खां की पत्नी का पहले ही देहान्त हो गया था । उनके एक बेटा अमान खां तथा एक बेटी है । बेटी की शादी हो चुकी है । वहीं भाइयों में यह सबसे बड़े थे । इनसे छोटे भाई नासिर हसन खां – बाबर हसन खां – बबलू हसन खां सहित पूरा परिवार काफी गमजदा है। मौत की खबर के बाद आखिरी बार देखने बालों की भीड़ इनके आवास पर जमा है।वहीं आने वालों का तांता लगा हुआ है ।

22
1424 views