पूर्व विधायक को मारने की धमकी पर फूटा गुस्सा:बोले- धमकी देने के पीछे कोई बड़ी ताकत है उसका खुलासा करें पुलिस
पूर्व विधायक को मारने की धमकी पर फूटा गुस्सा:बोले- धमकी देने के पीछे कोई बड़ी ताकत है उसका खुलासा करें पुलिस
बाड़मेर
लोगों ने एसडीएम को खुलासा करने की मांग।
पूर्व विधायक एवं सीनियर कांग्रेस लीडर अमीन खान को धमकी देने मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि एक युवक को गिरफ्तार तो किया लेकिन इसके पीछे धमकी देने वाली गैंग का पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया। गुरुवार को आक्रोशित लोग गडरारोड उपखंड ऑफिस के आगे पहुंचे। एसडीएम को जिला निर्वाचन अधिकार के नाम का ज्ञापन सौंपा। स्थानीय निवासी रमेश माहेश्वरी का कहना है कि लोगों में क्रोध है समय रहते खुलासा नहीं किया तो गुस्सा विस्फोट का रूप ले सकता है।
बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गडरारोड एसडीएम ऑफिस।
बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गडरारोड एसडीएम ऑफिस।
दरअसल, बाड़मेर जिले के शिव के 5 बार के विधायक अमीन खान को दो दिन पहले 23 जून को फेसबुक मैसेंजर पर जाने से मारने की धमकी मिली थी। पारस बी चौधरी की फेसबुक आईडी से मैसेजर पर धमकी भेजी गई। जिसमें लिखा था कि 26 जून से पहले काम तमाम, मौत की अग्रिम बधाई अमीन खान। RTG, पारस चौधरी, राजू ठेहट ग्रुप, जीवन गोदारा डीडवाना। इसके बाद पूर्व विधायक अमीन खान ने एसपी बाड़मेर को फोन करके बताया। वहीं इसके भतीज चिनेसर खान एसपी ऑफिस पहुंचकर लिखित में शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसके बाद पुलिस ने तुंरत आईटी सेल टीम को एक्टिव कर युवक को चिन्हित किया गया। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने युवक के पीछे कौन है इसका अभी तक खुलासा नहीं किया है।
गुरुवार को आक्रोशित समर्थकों व लोगों ने गडरारोड में इकट्ठे हुए। वहां से गडरारोड एसडीएम ऑफिस पहुंचे। वहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन एसडीएम को दिया। लोगों का कहना है कि पकड़ा गया युवक के पीछे कौन है। सोशल मीडिया पर दी धमकी में कई गैंग के नाम लिखे हुए। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को पकड़कर इतिश्री कर दी है। जो मैसेंज किया उसमें कई गैंग का हवाला है।
स्थानीय रमेश माहेश्वरी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के नहीं, पूरे शिव के वरिष्ठ विधायक है। इनको मारने की धमकी दी जाती है तो इसमें कोई सुरक्षित ही नहीं है। अमीन खान ने किसी पर कोई अमर्यादित टिप्पणी नहीं की है। जिससे उनको मारने की धमकी दी जाए। जिसने धमकी दी और जिसको गिरफ्तार किया गया है। उसकी कोई हैसियत नहीं है। सबकी एक ही मंशा है कि इसके पीछे कोई बड़ी ताकत है तो उसका खुलासा होना चाहिए। ताकि भविष्य में इस इलाके का माहौल नहीं बिगड़े, चुनाव आते-जाते रहेंगे। इस संबंध में हमने ज्ञापन दिया है।