logo

58 श्रावस्ती लोकसभा बना मनोरंजन का केंद्र बाहरी प्रत्याशियों को पार्टियों ने उतरा मैदान में

58 लोकसभा श्रावस्ती काफी दिलचस्प चुनाव है जहां पर प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार निर्पेंद्र मिश्रा के सुपुत्र सकेत मिश्रा बीजेपी से ताल ठोक रहे हैं तो वहीं पर 2019 में बसपा सपा गठबंधन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा लोकसभा 58 से सांसद चुने गए थे और इस बार बसपा ने उनको अपने पार्टी से बाहर कर दिया है फिर समाजवादी पार्टी से उनका टिकट दिया गया है जबकि समाजवादी कांग्रेस और आप का गठबंधन है श्रावस्ती की जनता ने पहले तो बाहरी प्रत्याशी सकेत मिश्रा को लेकर जमकर विरोध किया और अब सांसद राम शिरोमणि वर्मा की जमकर विरोध कर रहे हैं देखने वाली बात यह है कि इन दोनों में किसको जनता चुनती है और यहां से माला पहनकर किसको भेजती है

0
0 views