logo

इंतहा हो गई इंतजार की, आई ना कुछ खबर अखिलेश यादव की, जानें

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को है। जिसको देखते हुए राजनीतिक दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी क्रम में आज मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव को जनसभा को संबोधित करने और अपने वोटरों को साधने के लिए आना था।

लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल रहे। वैसे ही बसपा सुप्रीमो का भी कार्यक्रम पूरा हुआ। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरठ में आ सके।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर सिवालखास विधानसभा के गांव हर्रा में बागपत लोकसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली के लिए पहुंचना था लेकिन एन वक्त पर उनका जनसभा में आना निरस्त हो गया। वहीं अन्य कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल पर मंच संभाले रखा। वहीं रैली स्थल पर समर्थक अखिलेश यादव का इंतजार करते रह गए।

रैली में स्थानीय कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करना था लेकिन आखिरी वक्त में उनका आना रद्द हो गया। वहीं समर्थक जनसभा स्थल पर मायूस नजर आए।

बताया गया कि रैली में पहुंचने के लिए अखिलेश यादव को हिंडन एयरबेस से उड़ान भरनी थी लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस से उड़ान नहीं भर सका। नतीजन अखिलेश का रैली में आना स्थगित हो गया।

18
1059 views