logo

उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग के नेतृत्व में रोटरी क्लब, जमशेदपुर के कार्यक्रम में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग के नेतृत्व में रोटरी क्लब, जमशेदपुर के कार्यक्रम में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता सूची में नाम निबंधन, चुनाव में एक-एक मतदाता की भागीदारी पर की गई चर्चा

जमशेदपुर (झारखंड)। मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार की अगुवाई में मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां संचालित की गई। मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम निबंधन, वोटर कार्ड के अलावा अन्य किन-किन पहचान पत्र के साथ मतदान किया जा सकता है तथा चुनाव में मतदान के महत्व को लेकर क्लब के सदस्यों के साथ चर्चा की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं रोटरी क्लब के सदस्य शामिल हुए।

पद बड़ा हो, प्रभावशाली व्यक्ति हो या किसान-मजदूर सभी के वोट का महत्व एक जैसा

उप विकास आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए सबसे जरूरी मतदाता सूची में नाम का जुड़ना है । जब तक किसी मतदाता का नाम अपने निकटवर्ती बूथ के मतदाता सूची में नहीं जुड़ जाता तक वे वोट नहीं कर पायेंगे । उन्होने कहा कि 26 अप्रैल से पहले सभी छूटे हुए मतदाता फॉर्म 6 भरकर अपना नाम निबंधन करायें । मतदान क्यों जरूरी है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हम सभी को समानता का अधिकार देता है।

चाहे कोई कितने ही बड़े पद पर बैठा हो या प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई किसान-मजदूर, सभी के वोट का महत्व एक ही जैसा होता है । लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं जो हमारे हित की बात सीधा सरकार तक पहुंचाते हैं और हमारे हक में नीति या कल्याणकारी योजनायें संचालित करने में सरकार को भी सहूलियत प्रदान करती है।

इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कई गतिविधयां संचालित की गई। मतदाता शपथ लेते हुए सभी ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा जहां युवा सेल्फी लेते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखे। इस कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

2
1119 views