logo

मतदाता जागरूकता को लेकर वर्चुअल रियलिटी वैन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रवाना

मतदाता जागरूकता को लेकर "वर्चुअल रियलिटी वैन' को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रवाना

रामगढ़ (झारखंड)। लोकसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। इस दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में रामगढ़ जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति रचनात्मक तरीके से जागरूक करने तथा लोगों को उनके मतदान के महत्व को समझाने को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से वर्चुअल रियलिटी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु तैयार किए गए कंटेंट का भी जायजा लिया वहीं उपायुक्त ने स्वयं भी वर्चुअल रियलिटी यंत्र का प्रयोग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अपर समाहर्ता रामगढ़, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

1
3177 views