logo

#BSL BOKARO अतिक्रमण :03 एकड़ पर बन रहा था मैरेज हॉल

बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन अतिक्रमण से परेशान है। वर्ष 2024 के शुरुआत से ही लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। अतिक्रमण का हाल यह है कि मैरेज हॉल, टिंबर व्यापार, रेस्टुरेंट, विद्यालय, होटल और न जाने क्या - क्या प्लांट की जमीन पर अवैध कब्जा कर चल रहा है।आज प्रबंधन ने करीबन 05 करोड़ रुपए की तीन एकड़ जमीन मुक्त कराई। इस पर एक मैरेज हॉल का निर्माण बड़े स्तर पर चल रहा था। बोकारो शहर के सेक्टर - 09 से चंद्रपुरा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे यह निर्माण हो रहा था। सूचना मिलने पर दल - बल के साथ प्लांट प्रबंधन पहुंचा और बन चुके एक बड़े हॉल और चहारदीवारी को गिरा दिया। अतिक्रमण करने वाला फरार है। प्रबंधन ने आसपास के उन सभी लोगों को यह संदेश दिया कि जो भी लोग ऐसा कर रहे है, वे खुद निर्माण तोड़ ले, नहीं तो निर्माण तोड़ने के साथ प्रबंधन कानून कार्रवाई भी करेगा।

11
1261 views