logo

बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला।

बाड़मेर सीट पर 2014 जैसा त्रिकोणीय मुकाबला,11 प्रत्याशी मैदान में:भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय के बीच टक्कर, 8 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस
बाड़मेर

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की नॉमिनेशन प्रकिया पूरी होने के बाद चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। अब बाड़मेर लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान है। लेकिन इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बड़ा ही रोचक हो गया है। बीजेपी से कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच मुकाबला है। बीजेपी और कांग्रेस सीट निकालने के लिए पूरा दमखम लगा रही है। राजस्थान के सीएम से लेकर मंत्री इस सीट पर उतर गए है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 इस बार भी वर्ष 2014 की तरह त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गया है। इस बार भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय के बीच कड़ी टक्कर के साथ मुकाबला रोचक है। सोमवार को नाम वापसी का दिन था, अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिए। ऐसे में अब 2014 की तरह बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में बचे है। 22 लाख मतदाता 26 अप्रैल को सांसद चुनेंगे। इधर चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही पार्टियों ने अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा-कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिले में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं। इसके लिए पार्टियों ने कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय कर ली है। वहीं प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए है। देर रात तक सभाएं और रैलियों का दौर चल रहा है।

रविंद्र सिंह भाटी के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला हुआ रोचक।
रविंद्र सिंह भाटी के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला हुआ रोचक।
20 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन पत्र किए थे दाखिल

बाड़मेर लोकसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें दो नामांकन पत्र खारिज हुए है। इसके बाद 19 प्रत्याशियों के 28 नामांकन सही पाए गए। इसमें निर्दलीय रायमल, हरलाल सिंह राजुपरोहित ने नामांकन पत्र वापिस उठा लिए है। सोमवार को खेतसिंह राजपुरोहित, किशनलाल, मोतीलाल मेनसा, अशोक देथा, हरीश कुमार, नेमीचंद, रायमल, हरलालसिंह राजपुरोहित ने नाम वापस किए है।

2014 की तरह इस बार भी 11 प्रत्याशी, मुकाबला त्रिकोणीय

बाड़मेर सीट पर 2014 की तरह ही त्रिकोणीय मुकाबला है। मैदान में प्रत्याशी भी उतने ही है, जितने 11 प्रत्याशी 2014 में थे। ​वर्ष 2014 में कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी व निर्दलीय जसवंतसिंह के बीच मुकाबला था। इस बार कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल, भाजपा से कैलाश चौधरी और निर्दलीय और शिव से विधायक रविंद्रसिंह भाटी मैदान में है। 2014 में पूर्व रक्षा, विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। वर्ष 2014 में भी प्रदेश में भाजपा सरकार थी और इस बार भी भाजपा सरकार है। बाड़मेर लोकसभा सीट में के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 22 लाख 6 हजार 237 वोटर है।


8 प्रत्याशियों ने उठाए नामांकन

बाड़मेर सीट के लिए मैदान में रहे प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है। अब 11 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस), कैलाश चौधरी (भाजपा), लीलाराम (बसपा), प्रभुराम (आसपा), ताराराम मेहना (नि.), देवीलाल जैन (नि.), पोपटलाल (नि.), प्रतापाराम (नि.), रविंद्रसिंह भाटी(नि.), रामाराम (नि.), हनीफ (नि.) मैदान में है। 20 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन दाखिल किए थे। एक प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया था। शेष रहे 19 प्रत्याशियों में 8 ने अब नाम वापसी कर ली है।

बाड़मेर सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में

क्र.स. प्रत्याशी नाम पार्टी
1 कैलाश चौधरी बीजेपी
2
उम्मेदाराम बेनीवाल

कांग्रेस
3 रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय
4 देवीलाल जैन निर्दलीय
5 ताराराम मेहना निर्दलीय
6 प्रतापाराम निर्दलीय
7 लीलाराम बहुजन समाज पार्टी
8 पोपटलाल निर्दलीय
9 रामाराम निर्दलीय
10 हनीऊ निर्दलीय
17 प्रभुराम आजाद समाज पार्टी

5
218 views