logo

जनपद के विभिन्न थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)। जनपद बलरामपुर के 13 स्थानों में मिशन शक्ति का उद्घाटन अलग- अलग थानों में जनप्रतिनिधियों और विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया। 

महिलाओं पर आए दिन हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश की सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ  पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर कोतवाली बलरामपुर में किया गया। 

मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना और उनको आत्मनिर्भर बनाना है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्रदेश की सरकार हर जनपद में रैलियां निकालकर जन जागरण जागरूकता का प्रचार प्रसार कर रही हैं। शुक्रवार को जनपद के विभिन्न थानों में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। 

इनमें कोतवाली नगर में सदर विधायक  पल्टूराम , जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से, महिला थाना में क्षेत्राधिकारी नगर  वरुण मिश्र ने, उतरौला थाने में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने, सादुल्लानगर में क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने, ललिया थाने में विधायक  कैलाशनाथ शुक्ल ने, हरैया में क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा ने, तुलसीपुर में विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू  तथा जरवा में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व अन्य थानों पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया एवं मिशन शक्ति की रैली निकाल कर महिलाओं/लोगों को जागरूक किया गया।

144
14678 views