logo

महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है 102 एंबुलेंस सेवा, टेक्नीशियन ने एंबुलेंस में कराया प्रसव

-मेडिकल टेक्नीशियन ने एंबुलेंस में कराया प्रसव 
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)। उतरौला तहसील क्षेत्र के गांव बक्सरिया में प्रसव पीड़ा महिला के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा वरदान साबित हुई है। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लक्ष्मी तिवारी ने एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया है। 

गौरतलब है कि जिले में चल रही 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील के अंतर्गत बक्सरिया गांव के निवासी लव कुश की पत्नी सुनीता देवी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी उन्होंने आनन-फानन में 102 एंबुलेंस पर कॉल किया।  मौके पर पहुँची 102 एंबुलेंस ने मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर उसकी जांच की, रास्ते में अस्पताल ले जाते समय तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तो इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लक्ष्मी तिवारी ने पायलट संजीव कुमार को एंबुलेंस को किनारे लगाने को कहा और सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष का सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती कराया।

 इस सफलता पर अधिकारियों ने लक्ष्मी तिवारी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। 

144
14678 views