logo

सुरक्षा व्यवस्था के लेकर एसपी देवरंजन वर्मा ने  देवीपाटन मंदिर परिसर व मेले का किया निरीक्षण

तुलसीपुर (बलरामपुर, उप्र)। शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत रखते हुए जनपद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने थाना तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत देवीपाटन मंदिर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। 

इस दौरान संपूर्ण मेला परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे जनपदीय पुलिस, अन्य जनपदों की पुलिस तथा पीएसी बल को ब्रीफ करते हुए संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देने हेतु निर्देशित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को कवर करने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर ऑपरेट कर रहे ऑपरेटर्स को सदैव चौकन्ना रहते हुए निगरानी करने की हिदायत दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस बल को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सदैव मास्क पहने तथा साथ में सैनिटाइजर रखने हेतु निर्देशित किया।  ऐसे स्थान जहां पुलिस बल की तैनाती नहीं है, चेक कर प्रभारी मेला उपनिरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा को तत्काल पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 

एसपी श्री वर्मा ने समस्त पुलिस बल को यह चेतावनी भी दी कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने मेला क्षेत्र के तीनों गेटों पर लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया  कि जो भी व्यक्ति मेला परिसर में प्रवेश कर रहा है, गहनता से उनके झोला, बैग एवं सामानों की चेकिंग की जाए। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित किया जाए। 

मेला परिसर के बाहर सड़क पर लगने वाली दुकानों तथा ठेलों आदि को रोड पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

145
14695 views