logo

सीएम योगी ने बलरामपुर को दी अटल चिकित्सालय की सौगात

- केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर की रखी आधारशिला।
बलरामपुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सालय महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर का शिलान्यास किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 300 बेडेड वाले इस मेडिकल कॉलेज से बलरामपुर सहित तराई अंचल के लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा सन 1957 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बलरामपुर जिले से अपना राजनैतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री बने। उन्ही के नाम पर इस मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है।

दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर के लोगों के लिए सौभाग्य का दिन है, कि आज मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों को मेडिकल कॉलेज के साथ आगामी शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ, भैया दूज, अन्नकूट तथा दीपावली की भी बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज दो चरणों में तैयार होगा। पहले चरण में 300 बेडों वाला चिकित्सालय तैयार होगा जो 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा । उसके बाद दूसरे चरण में चिकित्सा महाविद्यालय का कार्य शुरू होगा, जिसमें जिसमें 100 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री लेने का मौका प्रतिवर्ष मिलेगा। चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों को चिकित्सक की डिग्री लेने की व्यवस्था होगी।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से सेटेलाइट द्वारा कनेक्ट होगा। बलरामपुर में बैठे-बैठे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा इलाज संभव होगा। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल में इससे पहले बहराइच में मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष शुरू हो चुका है। आज बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है, और ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा।

उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता में बैठे वह सारे लोग जो जातीय राजनीत करके सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे थे । उनके आज बोलती बंद हो गए हैं। यह वही लोग हैं जो विकास को अवरुद्ध कर के लोगों को  जातिवाद के नाम पर बांटा करते थे। आज भी वह लोग विकास को हजम नहीं कर पा रहे हैं।  ऐसे लोग जातीय विभाजन का प्रयास लगातार कर रहे हैं।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि कोविड-19 कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अभी सभी लोग नियमों का पालन कड़ाई से करें। 2 गज दूरी मास्क जरूरी मूल मंत्र को धारण करें और बगैर मास्क के बाहर ना निकले तथा बाहर जाएं तो सामाजिक दूरी भी बरकरार रखें।  

कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चंद लाल चौधरी, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा रजनीश दुबे, कमिश्नर एसवी रंगाराव, डीआईजी राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ अमनदीप दुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, डीआईओएस डॉ चंदन कुमार पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




144
17106 views