logo

ग्राम जैतपुरा में ग्राम प्रधान जहीरूदीन खान ने कराया इफ्तार पार्टी लोगों ने इंसानियां के सलामती की मांगी दुआएं

*इफ्तार पार्टी में इंसानियत की सलामती की दुआ मांगी गयी*

*खुखुन्दू (देवरिया)*
रमजान के पवित्र महीने में रोजा इफ्तार का बहुत बड़ा महत्व है। इफ्तार करने वाला और इफ्तार कराने वाला दोनों ही इंसान अल्लाह /ईश्वर के नजदीक माने जाते हैं। कहा जाता है की इफ्तार करने वाला और इफ्तार कराने वाला दोनों पर अल्लाह ईश्वर का बहुत बड़ी कृपा होती है। जो खुशनसीब होता है वह इफ्तार कराता है। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरा के ग्राम प्रधान जहीरूद्दीन उर्फ जहीर खान के नेतृत्व में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नरौली भीखम के ग्राम प्रधान मोहम्मद रब्दुल करीम, पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लियाकत अहमद के अलावे रोजगार सेवक श्री प्रकाश निराला, एकलाख अहमद, अनायतुल्ला मिर्जा, मुहम्मद तस्लीम, खैरूल बसर, अदनान खान, साहिल, राज, अदनान , जफर मिर्जा, सुहेल खान, अमीर शाह, समीर शाह, माझिल (साहिल ), जाकिर अहमद, वकील अहमद, सादिक, शाहिद, जाहिद अली, फारूक, सलामत, मसरूर, अरशद खान, जमालुद्दीन खान, डॉक्टर अशफाक, नसीम, कुतुबुद्दीन, अब्दुल हक शाह, अनवर, छन्ने, अयूब खान, फेज, जुबैर अहमद, औरंगजेब, अनवर अली, नूरुद्दीन, अजहर शाह, शाद अली, गुलाम अहमद, शाहिद अली, यासीन, नबी अहमद शाह, जलादुद्दीन, खुरशेद अहमद, असलम, कयाम, ज्ञकाजू, इश्तेफाक, मुस्ताक, इमामुद्दीन, इमरान, मुहम्मद रसूल, सहदततुल्लाह मिर्जा, सानुल्लाह मिर्जा, हिदायतुल्लाह, फरहान खान, आदिल शाह साहिल शाह, अमीर अहमद, एकलाख अहमद, गन्नी आदि ने भाग लिया।

109
4823 views