logo

शांति गुरुदेव के मंदिर, मिनी मांडोली में श्रावक-श्राविकाओं की भीड़ उमड़ी, तेरापंथ भवन में भक्ति कार्यक्रम


बीकानेर, 29 मार्च। गंगाशहर के मिनी मांडोली (शांति गुरुदेव मंदिर) व तेरापंथ भवन में 31 मार्च तक आयोजित होने वाले भव्य भक्ति महोत्सव के तहत देव, गुरु के प्रति श्रद्धा व भक्ति के साथ रंगारंग महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ। मिनी मांडोली में शांति गुरुदेव के दर्शनार्थियों की शुक्रवार को भीड़ उमड़ पड़ी। शांति गुरुदेव के मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से विशेष सजावट की गई है।
महोत्सव के प्रथम दिन तेरापंथ भवन में जैन संतो के सान्निध्य में नवकार महामंत्र से शुरू हुए भक्ति महोत्सव में विभिन्न श्राविकाओं की भजन मंडलियों ने ंभगवान् महावीर व अन्य तीर्थंकरों, शांति गुरुदेव को समर्पित भक्ति गीत प्रस्तुत किए। विजयशांति सूरीश्वरजी मंदिर (मिनी मांडोली) में महाआरती व मंगल दीपक, आदि आयोजन हुए।
शनिवार को (मिनी मांडोली) में सुबह साढ़े सात बजे सामूहिक गुरु चालीसा का पाठ तथा आठ बजे श्री विजयशांति सूरीश्वर भगवंत का विशिष्ट औषधियों से महाअभिषेक होगा। महाअभिषेक में विधिकारक नीमच (मालवा, मध्यप्रदेश) के संजय ककरेचा होंगे। इसी दिन शनिवार 30 मार्च को ही सुबह ग्यारह बजे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा। इसी दिन राजस्थान दिवस व होली स्नेहमिलन के तौर पर गंगाशहर के तेरापंथ भवन में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक रंगारंग कार्यक्रम एवं चंग धमाल का आयोजन होगा। जिसमें गुरु भक्त गणेश सुराणा (हाल-भीलवाडा) - पार्टी चंग धमाल, अनिल सुराणा अपने ग्रुप के साथ डंडिया नृत्य व अन्य गुरुभक्त अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। शाम चार बजे गाजे बाजे से शांति-शोभायात्रा (शान्ति गुरुदेव का वरघोडा) तेरापंथ भवन से मिनी मांडोली तक निकाली जाएगी। इसी दिन रात्रि आठ बजे भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा । इस भक्ति संध्या में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त गुरुभक्त पिन्टू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) गुरुभक्ति के रंग से सरोबार भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में पारख द्वारा प्रकाशित पुस्तक ’’शांति भक्ति सुधा’’ का विमोचन भी किया जाएगा।

0
0 views