logo

पर्यावरण जन चेतना की रैली कर दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

पर्यावरण जन चेतना की रैली कर दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर l सॅचुरी नेचर फाउन्डेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत दिनांक 28 मार्च 2024 गुरुवार को एम.एस. ग्लोबल स्कूल सवाई माधोपुर के 250 छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जन चेतना व वन्य जीव संरक्षण रैली निकाल कर वन और वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया l किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली सवाई माधोपुर नीम चौकी से रणथम्भौर बाघ परियोजना नीम चौकी फॉरेस्टर सीमा मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया l रैली सिटी बस स्टैंड, खंडार रोड होती हुई विद्यालय परिसर पहुंच कर रैली को संपन्न किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सैनी ने सभी विद्यार्थियों को वन और वन्य जीव संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान विद्यालय स्टॉप और किड्स फॉर टाइगर के वालंटियर कालूराम मीणा, जसराम मीणा, मनीष प्रजापत आदि मौजूद रहे l

2
1336 views