विश्व विख्यात सन्त धीरेन्द्र शास्त्री मुरादाबाद में,,
मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)। विश्व विख्यात हनुमान कथा वक्ता और दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्या का निवारण करने हेतु तीन दिवसीय हनुमंत कथा और दिव्य दरबार को संबोधित करने के लिए श्री धीरेन्द्र शास्त्री मुरादाबाद पहुंचे।
कथा के पहले दिन उन्होंने मुरादाबाद की पावन भूमि पर विराजमान और आसपास के मंदिरों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहाँ कि यहाँ के वासी बहुत ही भाग्यशाली है।
उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर रखने पर भी कथा के दौरान जोर दिया।
आज दिव्य दरबार का भव्य आयोजन किया गया है।