logo

कोटा में ऑनलाइन वोटिंग सम्पन्न, लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में घोषित होंगे नए मीडिया जिलाध्यक्ष

कोटा। देश के सबसे अग्रणी पत्रकार संगठन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा के निर्देशन में आइमा फाउंडेशन द्वारा 17 मार्च रविवार को जिला अध्यक्ष पद पर मतदान हुआ जिसमें सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग हुई। मतगणना नतीजे 25 मार्च 2024 को आएंगे। एसोसिएशन के देशभर में 70 हजार से अधिक सदस्यों वोटिंग प्रक्रिया में शामिल हुए। देशभर में कुल मतदान प्रतिशत 75.80 प्रतिशत रहा। वहीं, जिला कोटा में कुल 92.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सक्रिय सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए चार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी में से एक अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया। कोटा जिले में कुल सदस्य मतदाता 333 है। इस चुनाव के लिए कोटा जिला कार्यालय पर 0744-2991343 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। केन्द्रीय कार्यालय से भी समाधान सूचना जारी की गई। 

-ऑनलाइन मतदान में आइमा सदस्यों का दिखा रुझान :
राजस्थान कोटा से जिलाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र पत्रकार रविशंकर सामरिया और कमलेश कुमार बैरवा, राहुल कुमार गोयल एवं दीपेश गुरबानी ने दावेदारी जताई। मतदान शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने तक वोटों को लेकर गुणा भाग चला। कोटा जिले में 116 अल्पसंख्यक मतदाता, 187 जनरल मतदाता और अन्य समुदाय के सदस्य शामिल हैं। राजनीतिक दलों के भी मीडिया आईटी प्रभारी भी आइमा संगठन से जुड़े हुए हैं। रविशंकर सामरिया कोटा शहर के सक्रिय पत्रकार हैं और समाजसेवी भी है साथ ही ऑल इंडिया मीडिया संगठन में पूर्व पदाधिकारी भी रह चुके हैं वह संगठन में कार्यशैली को लेकर मीडिया साथियों के बीच लोकप्रिय भी है साथ ही स्पीकर ओम बिरला के करीबी भी मानें जाते हैं। राष्ट्रीय पत्रकार अधिकार आंदोलन में शामिल भी रहे हैं। चुनावी विश्लेषकों के अनुसार कोटा जिला अध्यक्ष पद पर रवि सामरिया की प्रबल जीत की संभावनाएं है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर मीडिया जिलाध्यक्ष के लिए हुई ऑनलाइन वोटिंग में सदस्यों ने रुझान दिखाया और प्रातः 6:00 बजे शुरू हुई वोटिंग दोपहर 12:00 तक 60% वह रात्रि 11:00 बजे तक 92.73% मतदान पहुंच हुआ। सदस्यों ने अपने मोबाइल, लैपटॉप और पीसी से ऑनलाइन मतदान किया। मतदान के प्रति सदस्यों का रुझान देखने को मिला।

-देश के 15 राज्यों एवं 1200 से अधिक जिलों में ऑनलाइन मतदान सम्पन्न :
राष्ट्रीय कमेटी आइमा ने 1 मार्च 2024 से 16 मार्च तक जिलाध्यक्ष पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए। उच्च चयन प्रक्रिया के बाद जिलाध्यक्ष उम्मीदवार के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी की गई जिसमें प्रत्येक जिले से उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया था। 17 मार्च को ऑनलाइन वोटिंग हुई जिसके देश के 15 राज्यों के 1200 से अधिक जिलों में ऑनलाइन मतदान सम्पन्न हुए। मतगणना नतीजे जल्द जारी होंगे। देश की सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन द्वारा ऑनलाइन वोटिंग सरल व सहज तरीके से हुई। सभी सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करके अपना उपयुक्त वोट चयनित उम्मीदवार को दिया। इस प्रक्रिया में सदस्यों को वोटिंग के बाद आधार कार्ड वेरीफिकेशन प्रक्रिया से गुजरते ही अपना लाइफटाइम सदस्यता सर्टिफिकेट और मीडिया आई कार्ड प्राप्त हुआ।

-हमारी एकता ही सबसे बड़ी जीत है : रविशंकर
कोटा जिले में हुए चुनाव के अवसर पर जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविशंकर सामरिया ने कहा कि पत्रकारों का दमन रोकना होगा और मीडिया के लिए अपने हक अधिकार प्राप्त करने का सही वक्त आ गया है। आइमा द्वारा सदस्यों को कई सुविधाएं मिलेंगी, विस्तार होगा। मीडिया सदस्यों को निशुल्क आवास, मेडिकल, टोल टैक्स और बीमा सहित वीआईपी व अन्य सरकारी अर्द्ध सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ऑल इंडिया मीडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में आइमा फाउंडेशन द्वारा देश में नव युग के पत्रकारों का उदय हुआ है। संगठन लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। यह एकमात्र अग्रणी और सक्रिय पत्रकार संस्था है। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी जीत है।

162
234 views
1 comment