logo

फाल्गुन मास के अवसर पर पुरानी कचरी के हनुमान जी महाराज के दरबार मे एक दिवसीय में धार्मिक आयोजन। आज संवत 2080 शाके 194

फाल्गुन मास के अवसर पर पुरानी कचरी के हनुमान जी महाराज के दरबार मे एक दिवसीय में धार्मिक आयोजन।

आज संवत 2080 शाके 1945 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी शनिवार दिनांक 16 मार्च 2024 को खंडार कस्बे के पुरानी कचहरी के हनुमान जी महाराज के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष हुई धार्मिक आयोजनों किए गए हैं। सुबह प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में सभी भक्तगण हनुमान जी महाराज के मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सभी भक्तगणों के द्वारा वेदोक्तो मंत्रो की ध्वनि के साथ में एवं वैदिक सिद्धांतों के नियमों अनुसार विधिवत हनुमान जी महाराज एवं शिव शंकर महादेव का अभिषेक किया गया। हनुमान जी महाराज एवं शिव शंकर महादेव के अभिषेक के पश्चात सभी भक्तगणों ने हनुमान जी एवं शंकर भगवान की आरती वंदना की गई। उसके पश्चात सायंकाल में भक्तिगणे के द्वारा मंदिर परिसर को पुष्प झांकियां से सजाया गया। पुष्प झांकियो के साथ में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान शंकर, हनुमान जी महाराज, भगवान श्री राम, राधा रानी, आदि देवी देवताओं की मुखारविंदु से भगवान की लीलाओं की भव्य झांकियां सजाई गई। साथ ही में छप्पन भोग झांकी का भी आयोजन किया गया। भव्य झांकियां के साथ में सामूहिक 1008 सुंदरकांड के पाठों का पठन किया गया है। पाठो के पठन के पश्चात 16 दीप ज्योतियो से भगवान की आरती वंदना की गई है। आरती वंदना के पश्चात भगवान की प्रसादी वितरण करते हुए। फाल्गुन मास के एक दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन किया गया है। इस प्रकार से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन मास के धार्मिक आयोजनों के तहत भक्तिगणो के द्वारा एक दिवसीय खंडार कस्बे की पुरानी कचहरी के हनुमान जी महाराज के दरबार में धार्मिक आयोजन किया गया है।

15
264 views