logo

महिलाओं के द्वारा शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर मेहंदी की रसम एवं चाकवास कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया। खंडार कस्बे क

महिलाओं के द्वारा शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर मेहंदी की रसम एवं चाकवास कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया।

खंडार कस्बे की महिलाओं ने आज दिनांक 7 मार्च 2024 गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत खंडार कस्बे के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दिन में 12 बजे करीबन सभी महिला एकत्रित होकर शिव पार्वती की प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथो के लेखन के अनुसार विधिवत पूजा आराधना संपन्न की है पूजा आराधना के पश्चात सभी महिलाओं ने पार्वती माता की प्रतिमा पर मेहंदी अर्पित करते हुए। मेहंदी की रसम का शुभारंभ किया शुभारंभ की पश्चात सभी महिलाओं ने एक दूसरे की हथेली पर मेहंदी लगाते हुए। माता पार्वती एवं भगवान शंकर से अपनी पति की लंबी आयु के लिए। मनौतीया मांगी है। उसके पश्चात सभी महिलाओं ने भक्ति संगीत के साथ में महिला संगीत का भी आयोजन किया। उसके पश्चात साय 4 बजे करीबन महिलाओं ने खंडार कस्बे के खारी बावड़ी हनुमान जी महाराज के मंदिर परिसर में पहुंचकर विधिवत चाकवास कलशो पूजा आराधना की पूजा आराधना के पश्चात सभी महिलाओं ने चाकवास के कलशो को अपने सिरों पर शोभायमान किया। उसके पश्चात भक्ति संगीत के साथ में खारी बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर से होते हुए। मुख्य बाजार से होते हुए। पुराने बाजार से होते हुए। चाकवास कलश शोभा यात्रा भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। उसके पश्चात सभी महिलाओं ने विधिवत भगवान शंकर एवं पार्वती माता की 16 दीप ज्योतियो से आरती वंदना की आरती वंदना की पश्चात प्रसादी वितरण करते हुए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन किया है। इस अवसर पर अंजना शर्मा, कल्पना शर्मा, ममता शर्मा, संतोष शर्मा, सोनू शर्मा, संजीवका सोनी, आदि खंडार कस्बे की महिलाएं मौजूद रही है। इस प्रकार से खंडार कस्बे की महिलाओं ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत बड़ी धूमधाम के साथ में भगवान शंकर एवं माता पार्वती के विवाह की परंपरा को संपन्न किया है।

18
303 views