logo

शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर महिलाओं के द्वारा हल्दी की रस्म का कीया आयोजन आज दिनांक 6 मार्च 2024 बुधवार को खं

शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर महिलाओं के द्वारा हल्दी की रस्म का कीया आयोजन


आज दिनांक 6 मार्च 2024 बुधवार को खंडार कस्बे की महिलाओं ने भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित होकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हल्दी की रस्म का आयोजन किया। खंडार कस्बे की महिलाएं दिन में 11 बजे करीबन खंडार कस्बे के तारागढ़ दुर्ग की तलेटी में विद्यमान हजारों वर्ष पुराना एवं प्राचीन कला सभ्यता से निर्माणीत एवं बड़ा ही चमत्कारी भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुई। सभी एकत्रित महिलाओं ने इस वर्ष की महाशिवरात्रि के पावन पर्व के तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत शिव पार्वती की प्रतिमा की पुराणोंक्त विधि विधान के साथ में विधिवत पूजा आराधना संपन्न की गई। पूजा आराधना के पश्चात सभी महिलाओं ने भक्ति संगीत पर भक्ति नृत्य करते हुए। एक दूसरे की ललाट पर रोली का तिलक एवं कलाई पर भगवान शंकर एवं पार्वती का रक्षा सूत्र बंधन किया। उसके पश्चात सभी महिलाओं ने प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथों के लेखन के अनुसार विवाहिक परंपराओं के अनुसार हल्दी रसम का बड़ी धूमधाम के साथ में आयोजन किया। हल्दी रसम के आयोजन के पश्चात सभी महिलाओं ने अपने एवं अपने परिजनों की सुख समृद्धि संतुष्टि एवं आरोग्य शक्ति के लिए। माता पार्वती एवं भगवान शंकर से मनौतियां मांगी है। इस अवसर पर अंजना शर्मा, कल्पना शर्मा, ममता शर्मा, दीक्षा शर्मा, संतोष शर्मा, सोनू शर्मा, इंद्रा गर्ग, श्यामा गर्ग, किरण सोलंकी, संजीविका सोनी, आदि कई महिलाएं धार्मिक हल्दी रसम के आयोजन में मौजूद रही है।

0
1129 views